यूपी : उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के अंतर्गत आने वाले जंघई-फाफामऊ-प्रयागराज स्टेशन और वाराणसी-जंघई-मां बेला देवी धाम प्रतापगढ़ रेल खंड के जंघई- बरयाराम- उग्रसेनपुर खंड के दोहरीकरण का काम मंगलवार से शुरू हो रहा है। साथ ही जंघई यार्ड रिमाडलिंग कार्य भी 3 सितंबर से शुरू हो रहा है। ऐसे में पहले और दूसरे चरण में पांच जोड़ी ट्रेनें रद्द रहेंगी। इस नॉन-इंटरलॉकिंग के कारण काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। रेल खंड के दोहरीकरण का कार्य होने के चलते 11 से 15 सितंबर तक काशी विश्वनाथ और गरीबरथ एक्सप्रेस निरस्त रहेंगी। इसके साथ ही कई अन्य ट्रेनें भी प्रभावित रहेंगी।

राजधानी समेत कुछ ट्रेनें बदले मार्ग से गुजरेंगी।
3 सितंबर से 22 सितंबर तक 05437/05438 गाजीपुर सिटी-प्रयागराज संगम मेमू स्पेशल ट्रेन, 05117/05118 बनारस-मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ अनारक्षित स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी।

11 से 15 सितंबर तक 15127/15128 काशी विश्वनाथ,
12 से 14 सितंबर तक 15107/15108 बनारस-लखनऊ एक्सप्रेस और 12 से 13 सितंबर को 22541/22542 बनारस-आनन्द विहार टर्मिनस गरीब रथ एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

इस तरह लखनऊ-प्रतापगढ़-वाराणसी रेल ट्रैक से राजधानी का भी बदला रूट वाले 3 सितंबर से यात्रा करने में मुश्किलें हो सकती है। रोजाना यात्रा करने वाले यात्रियों की पसंदीदा ट्रेन इंटरसिटी के रद्द होने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *