महराजगंज: मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सिंदुरिया में श्री श्री विष्णु महायज्ञ की भव्य कलश यात्रा निकाली गयी

मिठौरा प्रभारी मणिकांत द्विवेदी की रिपोर्ट

सिन्दुरिया

महराजगंज: मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सिंदुरिया में श्री श्री विष्णु महायज्ञ की भव्य कलश यात्रा शनिवार को प्रातः नौ बजे से निकाली गयी जिसे यज्ञ स्थल सिंदुरिया स्थित राम जानकी मंदिर से 251 कन्याओं ने अपने माथे पर कलश रख कर भक्ति गीतों पर आधारित डीजे की धुन पर श्रद्धालु जनों ने कड़ी धूप में नाचते थिरकते तथा जयकरा लगाते हुए यज्ञ स्थल सिंदुरिया ,सड़क टोला, मंगलापुर,हरिहरपुर, शीतलापुर से वापस होकर सिंदुरिया चौराहा पर दुर्गा मंदिर के पास नारायाणी नदी के देवरिया शाखा नहर से यज्ञआचार्य पंडित शिव प्रताप तिवारी द्वारा वैदिक मन्त्रोंचार के साथ जल भरा गया।

  तत्पश्चात कलश में जल भरने के बाद पुनः यज्ञ मंडप सिंदुरिया राम जानकी मंदिर पहुंचा और आचार्य पंडित शिव प्रताप तिवारी के विधिक मंत्रोंउच्चारण द्वारा कलश को स्थापित किया गया।

विभिन्न कार्यक्रमों के पश्चात् इस यज्ञ का समापन, पूर्णआहुति व भंडारा 30अप्रैल दिन रविवार को होगा।कलश यात्रा में सामिल यज्ञाचार्य पंडित शिव प्रताप तिवारी,संचालक मुनीब शर्मा, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रामहरख गुप्त, पूर्व प्रधान प्रेमसागर गुप्ता, अमित, सुदामा प्रसाद, वेद प्रकाश, अवधेश, शैलेश कुमार सहित भारी संख्या मे श्रद्धालु जन शामिल रहे।