Maharajganj

महराजगंज: हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल गोरखपुर द्वारा जगदौर अस्पताल पर लगाया शिविर

मिठौरा प्रभारी मणिकांत द्विवेदी की रिपोर्ट

सिन्दुरिया
महराजगंज: मिठौरा क्षेत्र के जगदौर अस्पताल पर नि:शुल्क विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया , जिसमें स्तन, गर्भाशय, ग्रीवा वह मुख कैंसर की बावन मरीजों का जांच  किया गया जिसमें से  एक मरीज स्तन कैंसर की सम्भावना जताई जा रहीं हैं ।उसे गोरखपुर पोद्दार कैंसर अस्पताल बुलाया गया। जांच के उपरान्त इलाज शुरू किया जायेगा।इस अवसर पर चिकित्साधिकारी  डा०अमीत कुमार व पोद्दार कैंसर अस्पताल के डा०शिवानी सिंह,डा ० अजय श्रीवास्तव, डा०आशुतोष त्रिपाठी, आदर्श मिश्र, सुशील वर्मा,नारद , विशाल सिंह व अस्पताल के स्टाफ मौजूद रहे।

Most Popular