Maharajganj

महराजगंज: रिश्वत लेने का लगाया आरोप

मिठौरा प्रभारी मणिकांत द्विवेदी की रिपोर्ट
सिन्दुरिया


महराजगंज:
मिठौरा क्षैत्र के रजवल निवासी माया देवी पत्नी संदीप भारती ने आरोप लगाया है कि  16-11-22को अन्तोदय कार्ड की जाच करने इंस्पेक्टर वन्दना तिवारी पहुंची  तों मेरे कार्ड के बताई की आप के ससुर नौकरी करते हैं , आप के ससुर के पास टैक्टर ट्राली हैं, बल्कि मैं अपने ससुर से अलग रहतीं हूं यह बताया।तो वन्दना तिवारी मुझसे पांच हजार रुपए की मांग की और कहीं पैसा दो तो तुम्हारी राशनकार्ड बेचेगा।


इस सन्दर्भ में सप्लाई इंस्पेक्टर वन्दना तिवारी ने बताया कि जो आरोप है निराधार है कार्डधारक के ससुर नौकरी करते हैं और उसके पास टैक्टर ट्राली भी है।

Most Popular