महराजगंज: लेदवां में पोखरे पर से अतिक्रमण हटवाने की माँग

मिठौरा प्रभारी मणिकांत द्विवेदी की रिपोर्ट
सिन्दुरिया

महराजगंज: विकास खण्ड मिठौरा अन्तर्गत ग्राम पंचायत लेदवां में स्थित गाटा संख्या 405 पोखरा है। जिस पर गाँव के ही कुछ लोगों द्वारा दक्षिण, पूरब व पश्चिम से अतिक्रमण कर लिया गया है । जबकि उत्तर तरफ गाँव के कुछ लोगों का नम्बर है। साथ ही उत्तर पूरब कोने पर ह्यूम पाइप लगा है। जिसके द्वारा पोखरे का पानी ड्रेन के रास्ते करमहिया होते हुए बलिया नाले में जाकर गिरता है। इस पर गाँव के कुछ लोगों ने अतिक्रमण करके झोपड़ी डाल लिया है। साथ ही इस पोखरे में गाँव का गन्दा पानी गिराया जा रहा है। इसकी वजह से पोखरे में पलने वाली मछलियां मर रही हैं ।

उक्त समस्या को लेकर ग्राम पंचायत लेदवां निवासी लालबहादुर मल्लाह तथा विष्णु मल्लाह , रामानन्द , तबारक व अनिरुद्ध आदि ने मंगलवार को एसडीएम सदर को लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र देकर उनसे समस्या के त्वरित निस्तारण की माँग किया है। शिकायतकर्ताओं ने अपने पत्र में लिखा है कि पोखरे पर तीन तरफ से अतिक्रमण की वजह से 10 वर्षीय पट्टाधारकों को जाल डालकर मछलियाँ निकालने में असुविधा होती है। इसके अलावा पत्र में यह भी लिखा गया है कि 30 अगस्त को निर्धारित की गयी नीलामी की तिथि को स्थगित करके पहले पोखरे पर हुए अतिक्रमण को हटवा दिया जाय। इसके उपरान्त ही नीलामी की तिथि निर्धारित करके नीलामी करायी जाय । ताकि ग्रामीणों को न्याय मिल सके।