अभिषेक बच्चन जानते हैं कि ट्रोल्स को कैसे हैंडल करना है, पर इसकी भी एक सीमा है. वे अपनी बेटी आराध्या बच्चन के खिलाफ किसी तरह की ट्रोलिंग या अटैक को बर्दाशत नहीं करेंगे. अभिषेक बच्चन ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में कहा कि बेटी आराध्या के खिलाफ गलत कमेंट बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अभिषेक अक्सर सोशल मीडिया पर बड़े मजाकिया अंदाज में अपने क्रिटिक्स को जवाब देते हैं.
फिल्म ‘बॉब बिस्वास’ के प्रमोशन के दौरान अभिषेक पर ट्रोलिंग की आड़ में कई तरह के आरोप लगाए गए हैं. जब आराध्या को लेकर नेगिटिविटी फैलाने वालों पर उनके रिएक्शन के बारे में पूछा गया, तो अभिषेक ने बॉलीवुड लाइफ को बताया, इसे बिल्कुल भी स्वीकार नहीं किया जाएगा. यह कुछ ऐसा है जिसे मैं बर्दाश्त नहीं करूंगा.