बॉलीवुड: बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा के साथ आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। अभिनेता अपनी रिवॉल्वर साफ कर रहे थे जब अचानक मिस फायर हो गया। हादसे के वक्त गोविंदा घर पर अकेले थे। आनन-फानन में उन्हें तुरंत मुंबई के क्रिटिकल केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया। सर्जरी के बाद गोली निकाल दी गई है और फिल्हाल उनकी हालत स्थिर है। इस बात की जानकारी खुद अभिनेता ने बयान जारी कर दी है। गोविंदा का हाल चाल लेने के लिए कई सितारे पहुंच रहे हैं। इस बीच महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने भी गोविंदा के साथ फोन पर बात कर गोविंदा का हाल चाल पूछा। इसके अलावा कश्मीरा शाह, विनय आनंद और दीपक सावंत भी गोविंदा से मिलने पहुंचे हैं।
जानकारी के अनुसार अभिनेता गोविंदा से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने फोन पर बात ही। सीएम एकनाथ शिंदे ने गोविंदा से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। सीएम ने अस्पताल में गोविंदा की सही देखभाल करने के निर्देश दिए हैं।
सूत्रों के मुताबिक गोविंदा के साथ जब यह हादसा हुआ उनकी पत्नी सुनीता घर पर मौजूद नहीं थीं। गोविंदा ने उनसे कहा, ‘आप बोर्डिंग कराओ, हम भी पहुंच रहे हैं’। गोविंदा जिस वक्त घर से निकल रहे थे अचानक रिवॉल्वर उनके हाथ से फिसल गई और मिसफायर हुआ। गोली उनके पैर में लग गई। गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा के मुताबिक, ‘जमीन पर रिवॉल्वर गिरने से मिस फायर हुआ। गोविंदा अब खतरे से बाहर हैं’।
गोविंदा ने हादसे के बाद अस्पताल से बयान जारी कर कहा है, ‘नमस्कार, प्रणाम, मैं हूं गोविंदा। आप सभी का आशीर्वाद और बाबा का आशीर्वाद। गोली लगी थी। लेकिन, भगवान की कृपा से गोली निकाल दी गई है। मैं धन्यवाद देता हूं यहां के डॉक्टरों का। आप सभी की प्रार्थनाओं के लिए आप सभी का धन्यवाद व आभार’।