महराजगंज, 22 अप्रैल 2025: भारत-नेपाल सीमा पर निचलौल थाना क्षेत्र में रविवार रात पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने एक बांग्लादेशी नागरिक को अवैध रूप से सीमा पार करते समय गिरफ्तार किया। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान प्रदीप कुमार राय (45) के रूप में हुई, जो बांग्लादेश के पंचगढ़ जिले का निवासी है।
पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान वज्र के तहत सीमा पर निगरानी तेज की गई थी। 21 अप्रैल की रात सीमा स्तंभ 500 और 501 के पास चेकिंग के दौरान टीम को एक संदिग्ध व्यक्ति के भारत में प्रवेश की सूचना मिली। घेराबंदी कर उसे पकड़ा गया, जो नेपाल की ओर से नो-मैन्स-लैंड पार कर रहा था। पूछताछ में उसने बांग्ला भाषा में जवाब दिया और कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका।
आरोपी के खिलाफ विदेशी अधिनियम 1946 की धारा 14(ए) के तहत मुकदमा (107/25) दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। गिरफ्तारी में निचलौल थाना पुलिस और एसएसबी की 36वीं बटालियन की टीम शामिल रही।
एसपी सोमेंद्र मीना ने बताया कि सीमा पर तस्करी और घुसपैठ रोकने के लिए ऐसी कार्रवाइयां और तेज की जाएंगी।

