

महाराजगंज नगर के ठेठवा कुटी इलाके में उस समय सनसनी फैल गई जब एक निजी अस्पताल में कार्यरत महेश यादव (गोंडा निवासी) का शव उसके किराए के कमरे में फंदे से लटका मिला।
जानकारी के मुताबिक, महेश एक निजी मेडिकल संस्थान में डायलिसिस तकनीशियन के रूप में कार्यरत था और शहर में अकेले रहता था। सोमवार को जब वह अस्पताल नहीं पहुंचा, तो सहकर्मियों ने उसे फोन किया। फोन न उठाने पर साथी उसके कमरे पहुंचे। काफी आवाज देने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला, तो आसपास के लोगों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया, जहां अंदर महेश का शव फंदे से लटका मिला।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने कमरे की तलाशी लेकर मोबाइल फोन जब्त कर जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी के अनुसार, प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है, लेकिन असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा। पुलिस मृतक के परिजनों से संपर्क में है और हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है।