महराजगंज सिंदुरिया
पनेवा पनेई निवासी रामगोपाल शर्मा पुत्र रामनरेश शर्मा ने न्यायालय में चार के विरूद्ध मार-पीट, चोरी व अन्य धाराओं का मुकदमा दाखिल किया था। इस मामले में न्यायालय ने पुलिस को केस दर्ज करने का आदेश दिया चार आरोपी के विरुद्ध मार- पीट, चोरी सहित अन्य धाराओं मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।

कोतवाली क्षेत्र के  पनेवा पनेई निवासी रामगोपाल शर्मा ने न्यायालय में 156 तीन दाखिल कर बताया कि नौ जून शाम पांच बजे जमीन पैमाइश को लेकर सिंदुरिया थाना क्षेत्र अरनहवां टोला झझनपुर के निवासी राधेश्याम पुत्र किरचन परिवार समेतआयें और जमीन पैमाइश कराने में अवरोध उत्पन्न करने जबकि उपजिलाधिकारी सदर द्वारा 30 अप्रैल को वाद संख्या 9393/2023 में बटवारा का आदेश पारित कर रंग भेदी नक्शा तैयार किया गया था। जिसमें राधेश्याम, अजय शर्मा, अमित शर्मा व विश्वजीत शर्मा माननीय न्यायालय के आदेश अनुपालन नहीं कर रहे थे।

फिर उपजिलाधिकारी द्वारा 16 मई को पैमाइश करने का आदेश पर किया। जिस क्रम में नौ जून को पैमाइश करा रहा था कि राधेश्याम परिवार सहित आये सीमेंट का लगा पीलर उखाड़ कर फेंक दिया और गाली देते हुए मारने लगे तथा मोटरसाइकिल का शीशा तोड़ दिया। और पाकेट से 3500 रुपए छीन लिया। लोगों के बीच बचाव से माने तथा जाते जाते जान मारने की धमकी देते गये।

न्याय के लिए मैने पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुआ। न्यायालय में 156 तीन के तहत शिकायत किया। जिस क्रम में न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई। थानाध्यक्ष अखिलेश ने बताया कि न्यायलय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
——————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *