महराजगंज: 11 हजार बोल्ट की सप्लाई लाइन पर पेड़ गिरने से विद्युत आपूर्ति बाधित

मिठौरा प्रभारी मणिकांत द्विवेदी की रिपोर्ट

सिन्दुरिया

महराजगंज: विद्युत उपकेन्द्र महराजगंज से जुड़े ग्राम पंचायत सिंदुरिया में बीती रात 11 हजार बोल्ट के विद्युत सप्लाई लाइन के तार पर जोरदार बारिश व हवा की वजह से सागौन का पेड़ गिर जाने से विद्युत आपूर्ति पूरी तरह बाधित हो गयी है । यह सागौन का पेड़ विद्युत तार पर गिरकर आगे की तरफ पशुपतिनाथ तिवारी के टीनशेड पर जा गिरा । किन्तु कोई हताहत नहीं हुआ।

जिससे विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी। इससे सिंदुरिया के विद्युत उपभोक्ता काफी परेशान हैं। क्योंकि विद्युत आपूर्ति बाधित होने से ग्रामीणों को पीने हेतु सप्लाई लाइन पानी की दिक्कत हो रही है । साथ ही अँधेरे का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में ग्रामीणों ने इसकी सूचना विद्युत कर्मियों को दे दिया है। अब देखना होगा कि कब तक विद्युत आपूर्ति व्यवस्था पुनः बहाल हो पाती है।

इस सम्बन्ध में विद्युत उपकेंद्र महराजगंज के अवर अभियन्ता ने बताया कि सिंदुरिया की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था शीघ्र ही ठीक करा दी जाएगी ।