आगरा: आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिले में लंबे समय से पीपीडीसी में प्रस्तावित ‘फ्लैटेड फैक्ट्री काम्पलेक्स’ का शिलान्यास किये । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर ये शिलान्यास कार्यक्रम वर्चुअल तरीके से किया। 125 करोड़ की लागत से तैयार होने वाली प्रदेश की पहली फ्लैट्टेड फैक्ट्री प्रोजेक्ट का शिलान्यास नवरात्रि के समय होना था। लेकिन प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर अचानक से इसके उद्घाटन का कार्यक्रम तैयार हुआ l

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर आज प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ताजनगरी के फाउंड्री नगर स्थित पीपीडीसी में प्रस्तावित फ्लैटेड फैक्ट्री परिसर का शिलान्यास किये। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगरा के उद्यमियों को बड़ा तोहफा दिये हैं। फाउंड्री नगर में प्रस्तावित प्रदेश की पहली फ्लैटेड फैक्टरी पर 125 करोड़ रुपये की लागत आई, जिसमें एक ही छत के नीचे 200 उद्यमी अपनी फैक्टरी लगा सकेंगे।

21,500 वर्ग मीटर जमीन पर प्रस्तावित फ्लैटेड फैक्टरी में चार लाख वर्ग फुट का कंस्ट्रक्शन एरिया होगा। पांच मंजिला भवन में नौ लिफ्ट लगाई जाएंगी। उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम के उपाध्यक्ष राकेश गर्ग ने बताया कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर यह तोहफा देने की योजना है। इसलिए आगरा के सभी उद्यमियों को पीपीडीसी में लाइव शिलान्यास कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है। यहां गारमेंट उद्यमी भी शिलान्यास कार्यक्त्रस्म के मौके पर बुलाए गए हैं।

फ्लैटेड फैक्ट्री का बड़ा हिस्सा गारमेंट उद्योग लेने का इच्छुक है। ईको फ्रेंडली फैक्टरी परिसर में तीन मेगावाट का सबस्टेशन, बारिश का पानी रोकने और सौर ऊर्जा की व्यवस्था रहेगी। फ्लैटेड फैक्टरी कॉम्प्लेक्स में उद्यमी आते ही अपना काम शुरू कर सकता है। यहां सिर्फ उसे अपनी मशीनरी लगाकर प्लग ऑन करना है, इसके साथ ही उनका उत्पादन शुरू जायेगा