मिठौरा प्रभारी मणिकांत द्विवेदी की रिपोर्ट
सिन्दुरिया
महराजगंज: पुलिस लाईन से सिन्दुरिया शिकार पुर रोड में मिलने वाली रोड पर में मिलने वाले रोड पर मोहना पुर यहके पश्चिम नहर के पुलिया पर दोनों तरफ रेलिंग नहीं है। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने सम्बंधित से कई बार किया लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया। यह रोड मुण्डेरा कला, मोहना पुर, बंसतपुर होते बलुहयी धूस तक जाता है। इसी रास्ते से बच्चे महराजगंज पढ़ने जाते हैं। कभी कभी बच्चे बैंग लेकर नहर में गिर जाते हैं। जिसकी शिकायत क्षेत्र वासियों द्वारा जिलाधिकारी से किया है जिसमें संजय कसौधन, रमेश, अनिरुद्ध, विरेन्द्र कुमार, सुधीर कुमार, विवेक आदि।