महराजगंज: समूह की महिलाओं को किया गया जागरूक

मिठौरा प्रभारी मणिकांत द्विवेदी की रिपोर्ट
सिन्दुरिया

महराजगंज: विकास खण्ड सदर अन्तर्गत ग्राम पंचायत सरडीहा में रविवार को सृष्टि सेवा संस्थान द्वारा चाइल्ड फण्ड इंडिया परियोजना के तहत किसान समूह की महिलाओं के साथ जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत चर्चा हुई तथा आम जनमानस को लाभ लेने हेतु प्रेरित किया गया ।

ऐसे में महिला कल्याण विभाग महराजगंज से जिला समन्वयक संजा देवी द्वारा निराश्रित महिला पेंशन , मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना , प्रधानमंत्री मातृवंदन योजना ,  सामूहिक विवाह योजना आदि बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा करके उपस्थित महिलाओं को जानकारी प्रदान किया गया ।

इसी क्रम में बाल कल्याण समिति महराजगंज के अध्यक्ष आनन्द  मोहनलाल श्रीवास्तव द्वारा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना , कोविड एवं अन्य विषयों पर विस्तृत जानकारी देकर अपने आस – पास के लोगों को लाभ दिलाने के लिए प्रेरित किया गया

इसी क्रम में मनीष कुमार पाण्डेय द्वारा बाल कल्याण समिति द्वारा 0 से 18 साल तक के बच्चों के सुरक्षा व अधिकार के बारे में जानकारी देते हुए बाल विवाह के दुष्परिणाम पर विस्तार से चर्चा किया गया।

इसी क्रम में समाजसेवी साधूशरण शर्मा द्वारा मत्स्य पालन के बारे में विशेष रूप से चर्चा किया गया तथा रोजगार के विभिन्न मुद्दों व सहायक योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी । अंत में कार्यक्रम समन्वयक रीता शर्मा द्वारा सभी लोगों के प्रति आभार ज्ञापित किया गया।

इस दौरान कार्यक्रम में समाजिक कार्यकत्री विजया पाठक , एफ.पी. सी. मृणालिनी तिवारी , कम्युनिटी मोविलाईजर रेनू आर्या , अखिलेश पाण्डेय , अजय तिवारी , समूह अध्यक्ष मीरा देवी , सचिव उर्मिला देवी , कोषाध्यक्ष सुमिन्त्रा देवी एवं अन्य लोग उपस्थित रहे ।