सिंदुरिया
स्थानीय थाना क्षेत्र के मोहनपुर में शुक्रवार की रात में मोटरसाइकिल सवार खड़े ट्रक में टकराई गई, जिससे मोटरसाइकिल सवार घायल हो । सूचना पर पहुंची पुलिस व ग्रामीण ने जिला अस्पताल भेजा है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को गणेश गुप्ता निवासी मुण्डेराकला थाना कोतवाली कंचनपुर चौराहे पर पंचर बनाने व हवा भरने की दुकान चलाते हैं।अपनी दुकान बंद करके अपने घर मुण्डेरा कला जा रहें थे कि मोहनपुर गांव के पास सड़क के किनारे खड़ी ट्रक UP53CT6251 में पीछे से तेज रफ्तार बाइक टकरा गई। इसके बाद गणेश गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको पुलिस व ग्रामीण के सहयोग से जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां डाक्टरों ने गंम्भीर स्थिति देखकर प्राथमिक उपचार के बाद बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार वर्मा के अनुसार अभी कोई तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जायेगी।
