सऊदी अरब: सऊदी के राजकुमार व पीएम मोहम्मद बिन सलमान अगले महीने भारत आएंगे , पीएम मोदी ने दिया था निमंत्रण

सऊदी अरब: अगले महीने यानी नवम्बर मे सऊदी अरब के प्रधानमंत्री व राजकुमार मोहम्मद बिन सलमान भारत की यात्रा पर आएंगे। इस दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे। जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी के निमंत्रण पर सऊदी क्राउन प्रिंस नवंबर के मध्य में भारत आ सकते हैं। इसके बाद वह इंडोनेशिया के बाली में होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए रवाना होंगे।

बता दें, सऊदी क्राउन प्रिंस की यह यात्रा प्रधानमंत्री के उस निमंत्रण पत्र के बाद हो रही है, जो उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर के माध्यम से भिजवाया था। कार्यक्रम के अनुसार, मोहम्मद बिन सलमान 14 नवंबर की जल्दी सुबह भारत पहुंचेंगे और बाद में रवाना हो जाएंगे।

बिन सलमान की भारत यात्रा से पहले सऊदी अरब के ऊर्जा मंत्री अब्दुल अजीज ने भारत का दौरा किया। उनकी यह यात्रा ओपेक+ संगठन की ओर से तेल उत्पादन में कटौती के निर्णय के बाद थी।