थाना कुमारगंज चोरी के 03 अदद मोटर साइकिल व 950 रुपये के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
===========================
✍️ विकास शुक्ला
अयोध्या
जनपद अंतर्गत पुलिस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी थानाध्य़क्ष दिनेश कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 19.07.2021 को अभि0 शनि कुमार पुत्र लहुरी प्रसाद नि0ग्राम बलारमऊ थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या को इंटौजा मोड़ से 200 मी0 दूर थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या से गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके पास व निशानदेही पर 03 चोरी की मो0सा0 की बरामद हुई तथा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 195/21 धारा 379 IPC की घटना करना स्वीकार किया गया जिससे संबंधित 950 रुपये अभि0 के पास से बरामद हुआ। गिरफ्तार व फरार अभि0गण के बिरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0स0-230/2021 धारा-41/411 भादवि पंजीकृत कर मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त-शनि कुमार पुत्र लहुरी प्रसाद नि0ग्राम बलारमऊ थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या
विवरण अपराध-
मु0अ0सं0 195/2021 धारा 379/411 IPC थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या
मु0अ0स0-230/2021 धारा-41/411 भादवि थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या
बरामदगी का विवरण-
1.हीरो पैशन प्रो काले रंग की विना नम्बर प्लेट की
2.हीरो होण्डा पैशन प्लस लाल रंग की बिना नम्बर प्लेट
3.बजाज पल्सर मोटर साइकिल काले रंग की बिना नम्बर प्लेट की
4. 950 रुपये
गिरफ्तारी करने वाली टीम-
1.उ0नि0 श्री उ0नि0 संतोष कुमार मौर्या चौकी प्रभारी एनडीए थाना कुमारगंज अयोध्या
2. उ0नि0 श्री अभिषेक सिंह चौकी प्रभारी चिलबिली थाना कुमारगंज अयोध्या
3.का0 फिरोज आलम थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या
4.का0 मनोज कुमार यादव थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या
5.का0 रवि बाबू थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या
