




नवरात्रि पर्व को शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज ने थाना बृजमनगंज अंतर्गत लेहड़ा देवी मंदिर पर ड्यूटी में तैनात पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को विशेष ब्रीफिंग दी।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा और शांति व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस कर्मियों को मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा जांच और संदिग्ध गतिविधियों पर सतर्क नजर रखने के निर्देश दिए। साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधा और त्योहार के पवित्र माहौल को बनाए रखने पर विशेष जोर दिया।
महराजगंज पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जनता की सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं ताकि नवरात्रि पर्व के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।