मिठौरा प्रभारी मणिकांत द्विवेदी की रिपोर्ट
सिन्दुरिया
महराजगंज: महराजगंज क्षेत्र के अहमद पुर हड़हवा में वर्ष 2019 में लगभग 1.5 करोड के लागत से गो संरक्षण का निर्माण कराया गया , लेकिन सुरक्षा के दृष्टिकोण से आज तक इस गोसदन का वाउंड्री वाल नहीं कराया गया। जिससे नहीं यहां गाय सुरक्षित है और नहीं किसान जंगल के सटे गोसदन होने के कारण जंगली जानवर आकर पशुओं को परेशान करते और जो पशु छूट जाते वह किसानों का फसल नुकसान कर देते हैं। इस गोसदन मे वर्तमान समय में 49 पशु है, प्रति पशु पर 30रुपये मिलता है । जिसकी जानकारी ग्राम सचिव मनोज कुमार ने दी। इस गोसदन का देख रेख ग्राम सभा से की जाती है जिसमें तीन कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं। वाउंड्री वाल के लिए ग्राम वासी के रत्नेश त्रिपाठी (क्षेत्र पंचायत सदस्य) विभूति यादव (ग्राम सभा सदस्य) पूजन,नौणी, तुफानी, दिनेश कन्नौजिया , शम्भू वर्मा आदि लोगों ने जिलाधिकारी से लिखित शिकायत कर वाउंड्री वाल मांग की है।
