सिंदुरिया
मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा कंचनपुर कुइयां में सोमवार को पशु आरोग्य मेला का आयोजन किया गया। पशुओं की जांच की गई।
मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान गिरजेश गुप्ता ने गो पूजन करके तथा फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि यह सरकार की प्रमुखता वाली योजनाएं हैं। प्रत्येक वर्ष ऐसा मेला लगाया जाता है। मेले में पशुओं के लिए सरकार की तरफ से निशुल्क दवाओं का वितरण किया गया जिसमें डिवरमिंग, मिनरल्स मिक्सचर, किलनी की दवा तथा अन्य रोगों की दवा वितरण किया गया। अपने पशुओं को हीट में आने के बाद वैज्ञानिक विधि से कृत्रिम गर्भाधान ही कराए। डॉ. सूर्य नारायण भट्ट ने कहा कि पशुधन बीमा योजना, मुख्यमंत्री दुग्ध प्रोत्साहन योजना, केसीसी योजना तथा नस्ल सुधार योजना चल रही है। सेवानिवृत्त पशुधन प्रसार अधिकारी योगेन्द्र यादव ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग पशु पालने के लिए 1500 रुपये महीना पालकों को दिया जाएगा। पशु आरोग्य मेला में 70 पशुपालकों के 120 पशुओं की चिकित्सा की गई। इसमें 35 बड़े पशु और 95 छोटे पशु शामिल थे।