Uttar Pradesh

BREAKING NEWS: पशुओं से लदे पिकअप को मदनपुर पुलिस ने पकङा

देवरिया :  रुद्रपुर तहसील के अन्तर्गत  पुलिस ने तीन अदद पशु के साथ तस्कर को पकड़ा,मदनपुर(एस एनबी) मंदनपुर थानाक्षेत्र के सेमरा पुल के रास्ते बोलोरो गाड़ी में  पशु लादकर बिहार ले जा रहे तस्करों की गाड़ी पेड़ से टकरा गई।जिससे तस्करों की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी।पुलिस ने एक तस्कर को पकड़ लिया जबकि दो तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर रात सेमरा पुल के रास्ते एक बोलोरो गाड़ी बराव की तरफ जा रही थी।पुलिस ने गाड़ी का पीछा किया तो चालक बोलेरो गाड़ी लेकर भागने लगा।इस दौरान बराव के समीप बोलेरो गाड़ी पेड़ से टकरा गई।जिससे गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी।पुलिस ने देखा तो गाड़ी में तीन पशु थे। जिसे तस्कर बिहार की तरफ ले जा रहे थे।

गाड़ी पर सवार तीन तस्करों में से दो भाग गए,जबकि एक को पुलिस ने पकड़ लिया।पकड़ा गया पशु तस्कर अपना नाम मैरवा निवासी निजाममुद्दीन पुत्र गुरदम बताया।पुलिस ने उसपर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा कायम किया है।

Most Popular