देवरिया से राहुल प्रताप की ख़ास रिपोर्ट
आज सलेमपुर बाजार में दुकानदारों द्वारा लगाया हुआ अतिक्रमण हटाया गया*
गौर करने वाली बात ये है कि कही छोड़ा गया तो कही तोड़ा गया
बाजार में दुकाने रोड के तरफ लगाने से यातयात तथा जाम की।दिक्कत तो आती थी।
जिसके वजह से बाज़ार में आगे के तरफ लगी दुकानों को तोड़ने की मुहिम लगाई गई।
तहसील परिसर के पास से दुकानों के आगे अतिक्रमण को हटाना शुरू हुआ। और बस स्टैंड के पास तक ये मुहीम चला।
वैसे तो नियम और कानून की बात की जाए तो सबके लिए एक होता है।लेकिन सलेमपुर के आला अधिकारी जो आम दुकान दारो को एक नजर तो वही जानने पहचानने वाले दुकानदार को दूसरी नजर से देखा।
रेलवे गेट से आगे बढ़ते हुए सभी दुकान के आगे लगे अतिक्रमण हटवाया ।
आम आदमी पे ऐसे दो तरफा नजर से देखना अधिकारी या प्रसासन कब बन्द करेगी। ये एक बहुत बड़ी ना इंसाफी का सबूत देता है।
जब पत्रकारों की टीम तहसीलदार और अधिशासी अधिकारी से बात करने गये तो कोई भी बात कहने या बोलने से इनकार कर दिया।
