रिपोर्ट सन्दीप मिश्रा
आज ईद उल फितर है इसे बकरा ईद भी कहते हैं मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नमाज पढ़ कर एक दूसरे को ईद की बधाई दी और गले मिले।
कोरोना संक्रमण काल के दौरान स्वास्थ्य विभाग और सरकार ने जो गाइडलाइन जारी की थी उसका पालन सभी ने किया कहीं सामूहिक रूप से ईद मिलन का कार्यक्रम नहीं रखा गया और ना ही एक जगह पर अधिक लोग खट्टा हो पाए।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए साथ ही खुले में कुर्बानी ना दी जाए ऐसी अपील शहर काजी ने मुस्लिम समुदाय से की थी शहर काजी की अभी कुर्बानी का वह हिस्सा जो फेंक दिया जाता है उसे डस्टबिन में डाला गया जिससे नगर पालिका के कर्मचारी शहर से बाहर से ले जाकर फेके।
