Maharajganj

महराजगंज: सिन्दुरियां शिकारपुर रोड़ व नहर के बीच से हटाया गया अतिक्रमण

मिठौरा प्रभारी मणिकांत द्विवेदी की रिपोर्ट

सिन्दुरिया

महराजगंज: सिन्दुरिया चौराहे से दक्षिण आज सिंचाई विभाग की खाली जमीन पर अवैध कब्जा बुलडोजर चला कर खाली करा दिया गया ।खाली जमीन पर कुछ लोगो द्वारा दो मंजिला मकान बनवाया गया था। आज लगभग आधा किलोमीटर के दायरे में लगभग दो एकड़ जमीन खाली कराई गई जिसकी किमत करोड़ों में है। इस दौरान तहसीलदार सदर , थानाध्यक्ष नासिर हुसैन और राजस्व की टीम उपस्थित रहीं।

Most Popular