महाराजगंज से राज पाण्डेय की ख़ास रिपोर्ट
महाराजगंज 22 वी वाहिनी एस एस बी ठुठीबारी और अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे पिलर के रास्ते एक व्यक्ति दो भारतीय लड़कियों को भारत से नेपाल ले जा रहा था! एसएसबी में ड्यूटी में लगे आरक्षी सुनील कुमार और आरक्षी रामानुज गौड़ के द्वारा अभियुक्त को पकड़ लिया गया और जब लड़कियों से पूछताछ की तो वह दोनों घबराने लगी! पुलिस बल के द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि वह नेपाल का निवासी है और लड़कियों को खरीदने और बेचने का काम करता है लड़कियों को बहला-फुसलाकर नेपाल में लेकर जाने वाला था और फिर उन्हें बेचने वाला था! अभियुक्त कार नेपाल में बिलासपुर में अपना होटल भी है, इस बात पर मानवाधिकार के नियमों के अक्षर से पालन करते हुए पुलिस ने अभी तक को हिरासत में लिया और लड़कियों को महिला आरक्षी पूजा तिवारी के सपूत कर महिला थाना महाराजगंज भिजवा दिया!
अभियुक्त का नाम- कैलाश पुत्र भदही गुप्ता निवासी- पाली नंदन थाना महेशपुर जिला नवल परासी नेपाल उम्र 32 वर्ष है!
अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 04/ 21 धारा 363,370 372 भा द वि जनपद महाराजगंज में पंजीकृत किया गया!
पुलिस टीम
1-उ० नि०- विरेन्द्र कुमार, ठुठीबारी
2-म०आ० पुजा तिवारी, ठुठीबारी
एस एस बी टीम
1- उ०नि०प्रथम सिंह
02- आ०सुनिल कुमार
03-आ० रामानुज गौड़
