Uttar Pradesh

गोरखपुर: गोरखपुर में आज सीएम योगी ने 100 से अधिक लोगो की जनता दरबार में सुनी फरियाद, प्रभावी कार्रवाई का दिलाया भरोसा

जनता दरबार: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आए हुए हैं। सीएम योगी ने शुक्रवार सुबह को गोरखपुर जिले के गोरखनाथ मंदिर के हिंदू सेवाश्रम में जनता दरबार लगाया। फरियादियों को सुना और प्रभावी कार्रवाई का भरोसा दिलाया। मौके पर मौजूद अधिकारियों को सीएम ने निर्देश दिया कि हर किसी के साथ न्याय होना चाहिए।

जनता दर्शन में बड़ी संख्या में जमीन-जायदाद और इलाज के मामले आए। मुख्यमंत्री ने जनता दर्शन में मौजूद अधिकारियों को जमीन की समस्या का समाधान जल्द से जल्द करने का निर्देश दिया। साथ ही इलाज के लिए धन की मांग लेकर आए लोगों पर विशेष ध्यान देने को कहा।

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आगे बढ़कर वह यह सुनिश्चित करें कि किसी भी व्यक्ति का इलाज धन के अभाव में रुकने न पाए। बहुत से लोग जमीन के विवाद का मामला लेकर पहुंचे थे। इसके अलावा बहुत से इलाज के लिए धन देने की सिफारिश कर रहे थे। उन्होंने 100 से अधिक लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होंने गुरुवार शाम गोरखपुर, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर और बस्ती में बाढ़ का हवाई सर्वेक्षण किया।

Most Popular