Politics

यूपी: फर्रुखाबाद मे केशव प्रसाद मौर्य बोले- अखिलेश गुंडों के सरदार हैं, जनता से कहा कि समाजवादी पार्टी को समाप्तवादी बना दो

फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश में मतदान के लिए दिग्गज नेताओं का प्रचार अभियान बहुत जोरों- शोरो पर है। यूपी में सभी दल के नेताओं के बयानों का सिलसिला भी जारी हैं। इसी के तहत उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मंगलवार को फर्रुखाबाद जनपद पहुंचे। वह शहर के बद्री विशाल डिग्री कॉलेज में कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन में शामिल हुए। डिप्टी सीएम ने भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में मतदान की अपील की।

विपक्ष पर निशाना साधते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि कांग्रेस वाले इटली की यात्रा पर हैं। जनता भाजपा को चाहती है। फर्रुखाबाद में 2017 से पहले बिजली नहीं आती थी। ट्रांसफार्मर बिना रिश्वत के नहीं बदलता था। पहले चरण के चुनाव होते ही सपा बसपा वालों के चेहरे पर 12 बजे रहे हैं।जमीन कब्जा करने का काम सपा के गुंडों ने किया। उपमुख्यमंत्री केशव ने कहा कि हम फर्रुखाबाद के विकास के लिए खजाने का मुंह खोल देंगे। अखिलेश गुंडों के सरदार हैं, तभी जेल में बंद गुंडों को टिकट दिए हैं।

15 साल बुआ-बबुआ की सरकार में कभी किसान के खाते में रुपये नहीं जाते थे। कोरोना के समय अखिलेश कहां थे। जनता से कहा कि समाजवादी पार्टी को समाप्तवादी बना दो। प्रदेश को दंगों और गंदी राजनीती से मुक्त कराना है। विपक्ष निशुल्क राशन नहीं, भाषण दे कर चले जाते हैं।

Most Popular