महराजगंज, 25 जुलाई 2025: महराजगंज पुलिस ने अवैध तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक, महराजगंज के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी निचलौल के पर्यवेक्षण में ठूठीबारी थाना पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर आकाश बीज भंडार के गोदाम में छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान गोदाम से 40 बोरी इफ्को ब्रांड यूरिया बरामद किया गया। इस कार्रवाई में जिला कृषि अधिकारी को सूचित किया गया, जिसके बाद अपर जिला कृषि अधिकारी सुमित निषाद और सहायक उत्कर्ष शुक्ला मौके पर पहुंचे। संयुक्त टीम ने गोदाम मालिक आकाश गुप्ता और रामबदन की मौजूदगी में गोदाम की तलाशी ली और बरामद यूरिया को नियमानुसार सील कर दिया। मौके पर इन्वेंट्री तैयार कर गोदाम मालिक को छाया प्रति सौंपी गई।
बरामद यूरिया के संबंध में अग्रिम कार्रवाई जिला कृषि अधिकारी द्वारा की जा रही है।
बरामदगी का विवरण:
– 40 बोरी इफ्को ब्रांड यूरिया
कार्रवाई करने वाली टीम:
1. थानाध्यक्ष महेंद्र मिश्र, थाना ठूठीबारी
2. उपनिरीक्षक दिव्य प्रकाश, थाना ठूठीबारी
3. कांस्टेबल अनूप यादव, थाना ठूठीबारी
4. कांस्टेबल मृत्युंजय तिवारी, थाना ठूठीबारी
5. कांस्टेबल बलवंत यादव, थाना ठूठीबारी
6. सुमित निषाद, अपर जिला कृषि अधिकारी, महराजगंज
7. उत्कर्ष शुक्ला, सहायक
महराजगंज पुलिस का यह अभियान अवैध तस्करी पर नकेल कसने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
