दिल्ली: दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने केंद्र पर बोला हमला,  कहा- गुजरात सह प्रभारी अब राघव चड्ढा को भी ये लोग करेंगे गिरफ्तार

दिल्ली: दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी में आरोप-प्रत्यारोप, व बयानबाजी जारी है, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल लगातार अपनी सरकार के मंत्रियों, विधायकों और नेताओं को आने वाले दिनों में गिरफ्तार होने की आशंका जता रहे हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर केंद्र की भाजपा सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने आप के राज्यसभा सांसद और पार्टी के गुजरात सह प्रभारी राघव चड्ढा को गिरफ्तार करने की आंशका जताई हैं।

दिल्ली में आबकारी नीति को लेकर मचे घमासान के बीच केजरीवाल ने आशंका जताई है कि राघव चड्ढा को गिरफ्तार किया जा सकता है। उनकी यह आशंका ऐसे वक्त आई है, जब आम आदमी पार्टी के कई नेताओं को गिरफ्तार किया जा चुका है।
उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘जब से राघव चड्ढा को गुजरात का सह प्रभारी नियुक्त किया है और उन्होंने गुजरात में चुनाव प्रचार के लिए जाना शुरू किया है, अब सुन रहे हैं कि राघव चड्ढा को भी ये लोग गिरफ्तार करेंगे। किस केस में करेंगे और क्या आरोप होंगे, ये अभी ये लोग बना रहे हैं।’

बता दें कि कि हाल ही में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के करीबी माने जाने वाले विजय नायर को दिल्ली आबकारी नीति में कथित घोटाले को लेकर गिरफ्तार किया गया है।