
जनपद महराजगंज, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी (JDLP) के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को थानाध्यक्ष गोरख सिंह के खिलाफ एक ज्ञापन पुलिस कप्तान महराजगंज को सौंपा। पार्टी ने गोरख सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
ज्ञापन में कहा गया कि गोरख सिंह ने 26 और 27 अप्रैल 2025 को आयोजित एक कार्यक्रम में JDLP के कार्यकर्ताओं को डराने-धमकाने का प्रयास किया। आरोप है कि उन्होंने न केवल पार्टी कार्यकर्ताओं को गालियां दीं, बल्कि गोली मारने की धमकी भी दी। पार्टी ने इसे गंभीर अपराध बताते हुए गोरख सिंह के खिलाफ हत्या की कोशिश और आपराधिक धमकी का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
JDLP के प्रदेश उपाध्यक्ष गुड्डू पांडेय, पुरवा रामआसरे पांडेय ने संयुक्त रूप से यह ज्ञापन सौंपा। पार्टी ने चेतावनी दी कि यदि 1 मई 2025 तक इस मामले में कार्रवाई नहीं हुई, तो वे जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन करेंगे।
पुलिस कप्तान ने ज्ञापन मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की जांच की जाएगी और उचित कार्रवाई की जाएगी।
