वेब सीरीज मिर्जापुर में मुन्ना भैया के करीबी साथी का किरदार निभाने वाले एक्टर ब्रह्मा मिश्रा का संदिग्ध परिस्थियों में निधन हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गुरुवार को पुलिस ने ब्रह्मा मिश्रा का मृत शरीर सड़ी हुई हालत में उनके वर्सोवा स्थित फ्लैट के बाथरूम से बरामद किया। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए कूपर अस्पताल भिजवा दिया गया। फिलहाल मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।
अमेजन प्राइम की कल्ट सीरीज मिर्जापुर की पूरी यूनिट इस खबर से सदमें में है। वहीं निर्माता एक्सेल एंटरटेनमेंट ने शोक व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, हम ब्रह्मस्वरूप मिश्रा के आकस्मिक निधन से गहरे सदमे में हैं। उनके परिवार और दोस्तों के प्रति हमारी संवेदनाएँ। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।