देश में कोरोना अपडेट: देश में कोरोना मामलों में उतार-चढ़ाव जारी, बीते 24 घंटे में कोरोना के 2756 नए मामले, 21 लोगों की हुई मौत

देश में कोरोना: देश में कोरोना वायरस के केसों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। देश में 2-3 दिनों की गिरावट के बाद कोरोना के मामले फिर से बढ़ना शुरू हो गए हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के ढाई हजार से अधिक केस सामने आए हैं।

बीते 24 घंटों की बात करें तो स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, 2756 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद संक्रमण दर भी 1.15 प्रतिशत पहुंच गई है।
कोरोना के कारण आज देश भर में 21 नई मौतें दर्ज की गईं।  इसके बाद कोरोना के कारण अब तक देश में मृतकों का आंकड़ा 528799 पहुंच चुका है। वहीं संक्रमण से सही होने वालों की कुल संख्या 44054621 पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि रिकवरी दर बढ़कर 98.75 प्रतिशत हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब देश में 28,593 सक्रिय कोरोना मरीज हैं, जो एक दिन पहले तक 29,251 थे। बता दें कि 122 दिन बाद ऐसा हुआ था जब सक्रिय मामलों की संख्या 30 हजार के नीचे पहुंची थी।