महराजगंज सिंदुरिया
मिली जानकारी के अनुसार सिंदुरिया थाना क्षेत्र के कुईयां कंचनपुर निवासी 25 वर्षीय जगरनाथ पुत्र रामकेवल शुक्रवार की रात नौ बजे मोटरसाईकिल से अपने दोस्त धीरज व राजन के साथ मोहनापुर में आयोजित दशहरा का मेला देखने जा रहा था। अभी वह मोहनापुर के रखवना टोला के पास पहुंचा था कि उसी समय बड़हरामीर निवासिनी इन्द्रावती पत्नी महेश (48) अपनी बेटी नीतू व अर्पिता, नाती सन्नी तथा पड़ोसी गोपी के साथ पैदल ही मोहनापुर मेला देखने जा रही थी।
इसी दौरान मोटरसाईकिल सवार व पैदल जा रहे लोग एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। इस दुर्घटना में जगरनाथ व इंद्रावती की गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें निजी वाहन से जिला अस्पताल ले जाया गया जहां पर डाक्टर ने मृत्यु घोषित कर दिया।
जबकि नीतू, अर्पिता, आंचल, राजवीर, सन्नी, धीरज व राजन गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि दुर्घटना में पैदल जा रहे बड़हरामीर निवासी गोपी के सिर में गंभीर चोट लग गई और वह घटना स्थल से घर आने के बजाय विपरीत दिशा में नारायनपुर के पास चला गया और वहीं सड़क किनारे बेहोशी के हालत में परिजनों को मिला।
सभी घायलों को ग्रामीणों की मदद से महराजगंज स्थित एक निजी अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। थानाध्यक्ष अखिलेश वर्मा ने बताया कि दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।
————————-