पाकिस्तान: 19 सितंबर को ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की राजकीय अंत्येष्टि में शामिल होंगे पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ

पाकिस्तान: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की 19 सितंबर को राजकीय अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए लंदन की यात्रा करेंगे। बताया गया कि ब्रिटिश सरकार ने प्रधानमंत्री शरीफ को इस महत्वपूर्ण अवसर पर आमंत्रित किया है।

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘ब्रिटेन की सरकार के आमंत्रण पर प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ 19 सितंबर को लंदन में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की राजकीय अंत्येष्टि में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करेंगे।’’ समझा जा रहा है कि वह ब्रिटेन के शीर्ष नेताओं से मिलेंगे l

दरअसल, ब्रिटेन की सबसे लंबे समय तक राज करने वाली महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का 70 साल तक शासन करने के बाद 8 सितंबर को स्कॉटलैंड के बाल्मोरल कैसल में निधन हो गया था। वह 96 वर्ष की थीं।

महारानी के अंतिम संस्कार में 750,000 लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। शाही घराना छोड़ चुके प्रिंस हैरी और मेघन मार्कल को भी शाही सुरक्षा दी गई है।