नहीं रही बालिका वधू की दादी सा ऐक्ट्रेस सुरेखा सीकरी, दमदार अभिनय के लिए तीन बार मिला नेशनल अवार्ड

टीवी की दिग्गज अदाकाराओ में शामिल बालिका वधू नाटक में ‘दादी सा’ का किरदार निभाने वाली सुरेखा सीकरी का मुंबई में निधन हो गया है। सीकरी ने 75 साल की उम्र में आखिरी सांस ली उन्हें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार से भी नवाज़ा गया था। कार्डियक अरेस्ट के चलते उनकी मौत हुई।अचानक दादी सा की मौत की खबर से टीवी जगत और फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। बता दें कि मशहूर अदाकाराओ में से एक सुलेखा को 66वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में उन्हें फिल्म बधाई हो में दादी के दमदार किरदार के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के अवॉर्ड का अवार्ड भी मिला था.

सुरेखा ने साल 1989 में संगीत नाटक अकादमदी अवॉर्ड जीता था. दादी सा को सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी शो बालिका वधू में निभाए अपने किरदार कल्याणी देवी से ही मिली थी. अगर सुरेखा सीकरी के करियर की बात करें तो उन्होंने अपने करियर में कई फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग की छाप छोड़ी है जैसे, किस्सा कुर्सी का, सलीम लंगड़े पे मत रो, लिटिल बुद्धा, नसीम, सरदारी बेगम, सरफरोश, दिल्लगी, हरी-भरी, जुबैदा, मिस्टर एंड मिसेज अय्यर, रेनकोट, हमको दीवाना कर गए, देव डी और बधाई हो. दादी सा के निधन पर रणदीप हुड्डा, कृतिका कामरा समेत कई अभिनेताओं ने शोक जताया है साथ ही उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *