मानसून: देश में मानसून की विदाई की प्रक्रिया शुरू हो गई है, पर मौसम एक बार फिर करवट लिया है। मानसून के जाते-जाते कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है। बंगाल की खाड़ी में बन रहे सिस्टम के कारण यूपी बिहार उत्तराखंड सहित उत्तर भारत में अगले 2-3 दिन भारी बारिश हो रही हैं।
मौसम विभाग ने आज यूपी, बिहार सहित 20 राज्यों में बारिश की चेतावनी जारी की है। पूर्वी उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में आज तेज हवा के साथ भारी से अति भारी बारिश की संभावना है। वहीं बिहार, झारखंड, ओडिश, बंगाल सहित 18 राज्यों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। करीब एक सप्ताह का ब्रेक लेने के बाद अब फिर मानसून वापसी करने जा रहा है।
यूपी-उत्तराखंड समेत उत्तर भारत के अनेक हिस्सों में 5 अक्टूबर से अगले 2-3 दिनों तक झमाझम बारिश होगी। मौसम विभाग ने कई जगहों पर तेज बारिश का आरेंज अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार को यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल,ओडिशा, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र के कुछ हिस्से, तेलंगाना, पुड्डुचेरी, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, केरल व पूर्वी भारत के सिक्किम, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम तथा त्रिपुरा में गरज-चमक व तेज हवा के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। वहीं यूपी, बिहार सहित कई राज्यों में भारी बारिश होगी।