World

इस देश के प्रधानमंत्री ने कोरोना के नए वेरिएंट के खतरे को ध्यान में राखते हुए दिया ये सख्त आदेश

कोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट के बढ़ते खौफ के बीच फिजी की सरकार सख्त कदम उठाने जा रही है. प्रधानमंत्री फ्रैंक बैनीमारामा ने ऐलान किया है कि वैक्सीन नहीं लगवाने वालों को नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा. उन्होंने ‘नो जैब, नो जॉब्स’ का नया नारा देते हुए कहा कि कोरोना से बचने के लिए टीका लगवाना आवश्यक है और जो इससे मना करता है उससे सख्ती से निपटा जाएगा. बता दें कि डेल्टा वैरिएंट ने दुनिया के कई देशों की परेशानी बढ़ा दी है. अमेरिका और ब्रिटेन के लिए भी डेल्टा सिरदर्द बन गया है.

बता दें कि प्रधानमंत्री फ्रैंक बैनीमारामा ने कहा कि 15 अगस्त तक वैक्सीन का पहला डोज नहीं लगवाने वाले सरकारी कर्मियों को छुट्टी पर भेज दिया जाएगा और एक नवंबर तक दूसरा डोज नहीं लगवाने पर उन्हें फिर नौकरी से निकाल दिया जाएगा. सरकार ने कंपनियों से कहा है कि वैक्सीनेशन को गंभीरता से न लेने वालों को भारी जुर्माना भरना पड़ेगा. इस बीच निजी कर्मचारियों के लिए डेडलाइन एक अगस्त निर्धारित की गई है. फिजी में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप ने स्वास्थ्य व्यवस्था पर गहरा असर डाला है. अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर डाला है. देश की सरकार बेरोजगार लोगों को खेती करने के लिए औजार और नकद की पेशकश कर रही है. प्रशांत देश में महामारी के पहले वर्ष कोई खास असर नहीं पड़ा था. सिर्फ दो मौतें हुई थीं. मगर दो माह पहले वायरस के डेल्टा स्वरूप ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top