देश में कोरोना अपडेट: आज देश में कोरोना मामलों में इजाफा, बीते 24 मे 4510 नए मामले आए सामने, 33 लोगों की हुई मौत

देश में कोरोना: देश में कोरोना के मामलों का ग्राफ नीचे आ रहा है, पर देश में एक बार फिर से कोरोना मृतकों की संख्या में इजाफा ने चिंता बढ़ा दी है। आज देश में कोरोना के मामलों में कल की तुलना में कमी आई है। कोरोना के मामले 5 हजार से कम पाए गए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 4,510 नए मामले सामने आए हैं और 33 लोगों की मौत हो गई जो कि कल की तुलना में 18 अधिक है। केरल में सबसे अधिक 19 मौतें दर्ज की गई हैं। महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 5,28,403 लोगों की मौत हुई है।

आज बीते 24 घंटे में 5,640 लोग सही भी हुए हैं l वहीं देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 46,216 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मरीज कुल संक्रमण के 0.10 फीसदी हैं वहीं स्वस्थ होने की दर 98.71 फीसदी हो गई है।