हिमाचल: आज दिल्ली में होगी कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक, कांग्रेस 47 सीटों पर तय कर सकती है प्रत्याशी

हिमाचल: हिमाचल मे आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने कमर कसना शुरू कर दिया है। हिमाचल प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक मंगलवार यानी आज दिल्ली में होगी।

बैठक में कांग्रेस 47 उम्मीदवारों के नाम तय कर सकती है। बता दें कि वरिष्ठ नेताओं ने केंद्रीय चुनाव कमेटी की बैठक के लिए पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से 27 सितंबर को समय मांगा था।

इधर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं की चुनावी जन सभाओं का जवाब कांग्रेस भी बड़े नेताओं को बुलाकर देने के लिए कांग्रेस 29 सितंबर को सुजानपुर में प्रियंका गांधी वाड्रा की रैली करने की तैयारी में है। इसे लेकर प्रदेश कांग्रेस अखिल भारतीय कांग्रेस (AICC) को प्रस्ताव भेज चुकी है।