महराजगंज। इंडो-नेपाल सीमा पर तस्करी के खिलाफ ठूठीबारी पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (SSB) की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 5 लाख नेपाली रुपये और एक अपाची मोटरसाइकिल जब्त की, जबकि संदिग्ध तस्कर वाहन छोड़कर नेपाल की ओर भाग निकला। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत हुई।
12 मई 2025 को बांध-2 SSB पिकेट के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार को रोकने का प्रयास किया गया। चालक ने पुलिस और SSB को देखकर बाइक छोड़ दी और नेपाल सीमा की ओर फरार हो गया। तलाशी में बाइक से 2 लाख रुपये (1000 रुपये के 200 नोट) और 3 लाख रुपये (500 रुपये के 600 नोट) की नेपाली मुद्रा बरामद हुई। जब्त रकम और वाहन को सीमा शुल्क अधिनियम 1962 के तहत कब्जे में लेकर 12 मई को शाम 6:50 बजे कस्टम कार्यालय ठूठीबारी को सौंप दिया गया।
पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने ठूठीबारी पुलिस और SSB की सराहना करते हुए कहा कि तस्करी, नकली मुद्रा और अवैध गतिविधियों पर अंकुश के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है। उन्होंने भविष्य में भी ऐसे अभियानों को तेज करने और सीमाई क्षेत्रों को अपराधमुक्त बनाने का संकल्प जताया। साथ ही, जनता से संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की।
इस अभियान में थानाध्यक्ष महेन्द्र मिश्र के नेतृत्व में उपनिरीक्षक प्रणव कुमार ओझा, दव्य प्रकाश,कांस्टेबल अंशुम यादव, निलेश पाण्डेय, SSB सहायक कमांडेंट प्रिया यादव, उपेन्द्र कुमार और रविन्द्र चन्द्रनाथ शामिल रहे।

