Maharajganj

महराजगंज: रेलिंग विहिन पुल वो पुलिया दे रही है दुर्घटना की दावत

मिठौरा प्रभारी मणिकांत द्विवेदी की रिपोर्ट

सिन्दुरिया

महराजगंज: निचलौल रोड़ से रामपुर मीर,होते हुए कंचनपुर चौराहे से पश्चिम बड़हरा मीर माईनर के नहर पर पुलिया कि  रेलिंग टूटी  होने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है और कई बार दुर्घटना हो जा रही है ।  जिससे कई बार  राहगीर नहर में गिर जाते हैं। जिसको देखते हुए क्षेत्र वासियों ने लिखित शिकायत जिलाधिकारी से की है जिसमें  अरविंद , प्रमोद,  रामानंद , रामाज्ञा, अनिरुद्ध, शैलेश, मनोज  आदि।

Most Popular