देश में कोरोना अपडेट: देश में कोरोना के मामले में लगातार उतार-चढ़ाव जारी, बीते 24 घंटे में 7,219 नए मामले, 25 लोगों की हुई मौत

देश में कोरोना: देश में पिछले करीब एक माह से कोरोना के दैनिक मामलों में उतार चढ़ाव देखा जा रहा है। देश में कोविड-19 के मामलों में कभी गिरावट हो रही है तो कभी मामले बढ़ जा रहे है। पिछले कुछ दिनों से लगातार नए मामले 10 हजार से नीचे पहुंच गए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार अपडेट कोरोना आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में 7,219 नए मरीज मिले हैं, वहीं सक्रिय केस और दैनिक संक्रमण दर में गिरावट आई है। देश में अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,44,49,726 हो गई है।

अब तक 5,27,965 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है, जिसमें पिछले 24 घंटों में दर्ज 25 मौतें शामिल है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में कुल संक्रमण का 0.13 प्रतिशत शामिल है, जिसमें 98.68 प्रतिशत संक्रमित लोग संक्रमण से लड़ने में सक्षम हैं।