महराजगंज: ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

मिठौरा प्रभारी मणिकांत द्विवेदी की रिपोर्ट

सिन्दुरिया

महराजगंज: विकास खण्ड मिठौरा के परिसर में गुरूवार को एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ । जिसकी अध्यक्षता डायट प्राचार्य अभिजीत सिंह ने किया तथा कार्यक्रम का संचालन राजेश निषाद एवं डॉ. दीपनरायन ने संयुक्त रूप से किया । ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम प्रधानों, स्थानीय प्राधिकारी निकाय सदस्यों व क्षेत्र के से सम्बंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से जुड़े इस ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का शुभारम्भ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख मिठौरा उर्मिला देवी के पति व प्रतिनिधि रामहरख गुप्त ने ज्ञानदायिनी माँ सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित करके किया । इसके उपरान्त समस्त अतिथियों का माल्यार्पण करके तथा छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना व स्वागत गीत प्रस्तुत करके किया गया । इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि बीडीओ मिठौरा रजत गुप्ता रहे ।

इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि रामहरख गुप्त ने कहा कि मिशन कायाकल्प सरकार की एक कारगर स्कीम है । इससे शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार हुआ है । साथ ही डीबीटी के माध्यम से छात्र व छात्राओं के गणवेश एवं स्टेशनरी की धनराशि अब सीधे तौर पर उनके अभिभावकों के खाते में पहुँच रही है । ऐसे में परिषदीय विद्यालयों में यदि ग्राम प्रधान , प्रधानाध्यापक व स्थानीय निकायों के सदस्यों के बीच बेहतर तालमेल बना रहे तो निश्चित रूप से शिक्षा के क्षेत्र में उत्तरोत्तर गुणात्मक सुधार होना तय है ।

इसी क्रम में कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि बीडीओ मिठौरा रजत गुप्ता ने कहा कि आज शिक्षा के क्षेत्र में सुधार हेतु सरकार ने जो कारगर कदम उठाया है , उससे छात्र व छात्राओं का भविष्य उज्ज्वल होगा । साथ ही अभिभावकों का भी मनोबल ऊँचा होगा । उन्होंने कहा कि प्रदेश एवं केन्द्र सरकार की कारगर नीतियों की वजह से वर्तमान में शिक्षा व्यवस्था पुनः तीव्र गति से पटरी पर आगे बढ़ रही है । जिससे देश के नौनिहालों का भविष्य संवर रहा है ।

इस अवसर पर डायट प्रवक्ता जमील , डायट मेन्टर महाकालेश्वर पाण्डेय , बीईओ मिठौरा सुधीर कुमार , अभय कुमार दूबे , संजय गुप्त , गोपाल पासवान , दिलीप विश्वकर्मा , विद्यासागर पटेल , विनोद कुमार , एआरपी शैलेन्द्र गुप्ता , प्रधान संघ अध्यक्ष प्रतिनिधि रघुनाथ पटेल , सतीश गोयल , डॉ. गिरीन्द्र नाथ मिश्र , अश्वनी पटेल , सर्वेश शर्मा , मुकेश सिंह , सच्चिदानंद मौर्य , कृष्णानन्द , मोहन शर्मा , हिसामुद्दीन अंसारी , अनिल मद्देशिया , शेषमणि , विष्णु गुप्ता , गिरजेश गुप्ता , नसरुद्दीन , नरेन्द्र दास , मदन मोहन गुप्ता , प्रेमशंकर उपाध्याय , गिरिजेश गुप्ता , मोहन शर्मा , विशाल निगम उर्फ पिन्टू , कमलेश गुप्ता , अरुण शर्मा , मिनहाज सहित अन्य तमाम लोग मौजूद रहे ।