सिंदुरिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के पतरेंगवा टोला शीतलापुर में शुक्रवार रात लगभग नौ बजे एक सड़क हादसे में 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला मायावती देवी की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार दुर्गा प्रतिमा विसर्जन से लौटकर मायावती देवी अपने घर के सामने ही पहुंची थीं कि पीछे से आ रही अपाची मोटरसाइकिल ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में वे गंभीर रूप से घायल हो गईं। परिजन उन्हें तत्काल निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें सीएचसी जगदौर रेफर कर दिया। लेकिन एंबुलेंस से जगदौर ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही सिंदुरिया पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। मृतका के तीन पुत्र और दो पुत्रियाँ हैं। दुर्घटना की खबर से परिवार में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर फैल गई।
थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है तथा मोटरसाइकिल को कब्जे में ले लिया गया है।
