महराजगंज। मिशन शक्ति 5.0 के तहत गुरुवार को एक अनोखा नजारा देखने को मिला, जब कक्षा 12 की छात्रा रिम्स सिंह को एक दिन का पुलिस अधीक्षक बनाया गया। पद संभालते ही रिम्स ने पीआरवी के रिस्पांस टाइम की जानकारी ली और वायरलेस सेट थामकर सभी थानों की महिला हेल्प डेस्क से संवाद किया।
रिम्स ने निचलौल थाने में एक महिला आवेदिका से भी बात की और उसकी समस्या जानी। महिला ने बताया कि उसका पारिवारिक विवाद था, जिसकी शिकायत उसने मिशन शक्ति केंद्र में दर्ज कराई थी। केंद्र की सक्रियता से समस्या का समाधान हो चुका है और वह पुलिस की कार्रवाई से पूरी तरह संतुष्ट है।
कोतवाली थाने के निरीक्षण के दौरान छात्रा एसपी ने मिशन शक्ति हेल्प डेस्क पर उपलब्ध पंफलेट और हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी ली। इस मौके पर उनके सवालों का जवाब **अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ** ने दिया।
रिम्स ने स्पष्ट कहा कि पुलिसकर्मियों को प्रत्येक पीड़ित से शालीनता से पेश आना चाहिए, क्योंकि कई महिलाएं और बेटियां समाज के डर से अपनी आवाज नहीं उठा पातीं। उन्होंने जोर दिया कि पुलिस का कर्तव्य है कि हर पीड़िता को विश्वास दिलाए कि उनकी समस्या सुनी और हल की जाएगी।
रिम्स सिंह, जो कि बिशप एकेडमी महराजगंज की छात्रा हैं, ने बताया कि उन्हें संगीत का शौक है और आगे चलकर आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहती हैं । इस दौरान पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना भी उनके साथ मौजूद रहे।





