महराजगंज जिले के बृजमनगंज थाना क्षेत्र में उर्वरक वितरण के दौरान किसान के साथ अभद्र व्यवहार करने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। चौधरी खाद भंडार के संचालक पंचम चौधरी और उनके सहयोगी जस्सी मोहम्मद को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने तत्काल संज्ञान लिया। जांच में पुष्टि होने पर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही कृषि विभाग ने खाद विक्रेता का लाइसेंस निलंबित कर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है।
गिरफ्तारी टीम:
* थानाध्यक्ष तारकेश्वर वर्मा
* उपनिरीक्षक गजेंद्र प्रताप सिंह
* हेड कांस्टेबल आलोक कुमार
मामले में आगे की कार्रवाई न्यायालय के निर्देशानुसार की जा रही है।
