Uttar Pradesh

कुशीनगर पुलिस विभाग में चली तबादला एक्सप्रेस

दो थानेदारों का छीना प्रभार तो तीन को मिली नई जिम्मेदारी

एसपी कुशीनगर सचिन्द्र पटेल ने जनपद की क़ानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के उद्देश्य से कुछ थानों के प्रभारी व कुछ उप निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में किया परिवर्तन।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज रहे गोपाल पाण्डेय को लाइन हाजिर कर दिया गया है। जबकि थाना प्रभारी सेवरही रहे महेंद्र चतुर्वेदी का तबादला गैर जनपद होने के कारण उन्हें हटाया गया।

प्रभारी निरीक्षक अहिरौली बाजार रहे संजय कुमार सिंह को प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज।

*गैर जनपद से आये तेज तर्रार इंस्पेक्टर अनिल कुमार उपाध्याय को पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक बिशुनपुरा बनाया गया।*

पुलिस लाइन से ही राजेंद्र कुमार सिंह को प्रभारी अहिरौली बाजार।

बिशुनपुरा एसओ रहे संजय कुमार को थाना प्रभारी कुबेर स्थान बनाया गया।

बहादुरपुर चौकी इन्चार्ज रहे दिनेश कुमार मिश्रा को मिली सेवरही थाने की जिम्मेदारी ।

रेखा देबी को तरयासुजान से थाना प्रभारी महिला।

एसआई बिशाल सिंह रामकोला से एसएस आई कप्तानगंज।

संदीप कुमार सिंह तरयासुजान से चौकी इन्चार्ज रबिन्द्र नगर धुस।

एसआई परमात्मा सिंह को एसआई नेबुआ नौरगिया से एसएस आई पटहेरवा।

एसआई राम नारायण दुबे को रामकोला से एसएस आई नेबुआ नौरंगिया।

धन्ञय राय तरयासुजान से चौकी प्रभारी बहादुरपुर।

चौकी प्रभारी रबिन्द्र नगर धुस रहे विकास यादव को एसएसआई पडरौना बनाया गया है।

Most Popular