देश में कोरोना अपडेट: देश में कोरोना के मामले में लगातार उतार-चढ़ाव जारी, बीते 24 घंटे में 7,946 नए मामले, 37 लोगों की हुई मौत

देश में कोरोना: देश में कोरोना के नए मरीजों की संख्या में लगातार उतार चढ़ाव आ रहा है। पिछले करीब एक माह से कोरोना के दैनिक मामलों में उतार चढ़ाव देखा जा रहा है। देश में कोविड-19 के मामलों में कभी गिरावट हो रही है तो कभी मामले बढ़ जा रहे है। पिछले कुछ दिनों से लगातार नए मामले 10 हजार से नीचे पहुंच गए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक,  गुरुवार सुबह 8 बजे अपडेट कोरोना आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में 7,946 नए मरीज मिले हैं, वहीं सक्रिय केस और दैनिक संक्रमण दर में गिरावट आई है।  बीते 24 घंटे में 9,828 मरीजों ने कोरोना का मात दे दी। इससे सक्रिय केस घटकर 62,748 हो गई। दैनिक संक्रमण दर घटकर 2.98 फीसदी रह गई है।

कुल केस की तुलना सक्रिय केस से करें तो ये मात्र 0.14 फीसदी हैं। कोविड रिकवरी रेट बढ़कर 98.67 फीसदी हो गया है। बीते 24 घंटे में कोरोना के सक्रिय मामलों में 1,919 मामलों की गिरावट आई है। साप्ताहिक संक्रमण दर 2.57 फीसदी है। जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई। महामारी से अब तक 4,38,45,680 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

देश में अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,44,36,339 हो गई है। बीते 24 घंटे में 37 मौतें हुई हैं। इनमें केरल द्वारा जोड़ी गईं 12 मौतें शामिल हैं। इस तरह अब कुल कोरोना मृतकों की संख्या 5,27,911 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में कोविड वैक्सीन की 212.52 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।