महराजगंज: 14 जून 2025: जनपद से उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती के तहत चयनित नव नियुक्त पुलिस अभ्यर्थियों को आज नियुक्ति पत्र प्राप्त करने के लिए लखनऊ रवाना किया गया। इस अवसर पर पुलिस लाइन महराजगंज में एक समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस अधीक्षक (एसपी) श्री सोमेंद्र मीना ने अभ्यर्थियों को बधाई दी और आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
समारोह में एसपी ने अभ्यर्थियों को पुलिस सेवा में अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा और जनसेवा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि यह उनके लिए उत्तर प्रदेश पुलिस की गरिमा को और ऊंचा उठाने का अवसर है। उन्होंने लखनऊ में आयोजित होने वाले नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के लिए ड्रेस कोड और नियमों का पालन करने की सलाह दी।
पुलिस विभाग ने अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए विशेष बसों की व्यवस्था की थी। एसपी श्री मीना ने इस अवसर को जनपद के लिए गर्व का क्षण बताते हुए अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग और सेवा में उत्कृष्टता के लिए प्रोत्साहित किया।
चयनित अभ्यर्थियों ने इस नए दायित्व के प्रति उत्साह और समर्पण व्यक्त किया। यह आयोजन उत्तर प्रदेश पुलिस में शामिल होने की दिशा में उनके लिए एक महत्वपूर्ण कदम रहा।






