हैदराबाद: औवैसी की मुस्लिम की दाढ़ी काटने से उपजे विवाद में हुई एंट्री, बोले- मध्यप्रदेश की जेल में 56 फीसदी बंदी मुसलमान

हैदराबाद: हैदराबाद के सांसद और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की अब मध्यप्रदेश में राजगढ़ जिला जेल में मुस्लिम युवकों की जबरन दाढ़ी काटे जाने पर उपजे विवाद में एंट्री हो चुकी है।

मीडिया से बात करते हुए ओवैसी ने मध्यप्रदेश की सरकार पर बड़े आरोप लगाए। ओवैसी ने कहा कि मध्यप्रदेश में धारा 151 के तहत गिरफ्तार पांच युवकों की जबरन दाढ़ी हटाना हिरासत में प्रताड़ना और अनुच्छेद 25 का उल्लंघन है।

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि क्या भारत सरकार सभी अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संधियों से हट जाएगी और खुले तौर पर घोषणा करेगी कि वे धर्मनिरपेक्षता, बहुलवाद और विविधता में विश्वास नहीं करती है?

आगे उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में सात फीसदी मुस्लिम आबादी है और आबादी में 14 फीसदी पर मुकदमे हैं। आगे बड़ा आरोप लगाते हुए ओवैसी ने कहा कि मध्यप्रदेश की जेल में 56 फीसदी बंदी मुसलमान हैं। यह मुसलमानों के प्रति भेदभावपूर्ण है।